अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना इंक ने कहा है कि उसकी प्रयोगात्मक वैक्सीन कोविड-19 की रोकथाम में 94.5 फीसदी प्रभावी पाई गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने यह आंकड़ा वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल से मिले अंतरिम डाटा के आधार पर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन के अभी तक के ट्रायल के परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।
Moderna Inc says its experimental vaccine is 94.5% effective in preventing #COVID19 based on interim data from a late-stage clinical trial: Reuters pic.twitter.com/UBU6v5p6Ou
— ANI (@ANI) November 16, 2020
मॉडर्ना ने कहा कि जारी अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उसकी कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन 94.5 प्रतिशत प्रभावी प्रतीत होती है। बता दें कि इससे एक सप्ताह पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनी फाइजर इंक ने भी अपने टीके के इसी तरह प्रभावी होने की घोषणा की थी। मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने इसका स्वागत किया और कहा कि दो विभिन्न कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक वैक्सीन इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रही है।
वैक्सीन को असर दिखाने में लगेगा समय
माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में कोरोना की कोई न कोई वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि इस बीच वैक्सीन बना रही फार्मा कंपनी फाइजर के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर वैक्सीन बन भी जाती है तो उसे अपना असर दिखाने में समय लगेगा। तुरंत ही संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आएगी।